मालगाड़ी में बैठे अधिकांश लोगों में मुरैना, भिण्ड के पाये गये  
मालगाड़ी में बैठे अधिकांश लोगों में मुरैना, भिण्ड के पाये गये

 



मुरैना | चैन्नई से चली मालगाड़ी को झांसी स्टेशन पर रोका गया। जिसमें कई यात्री यात्रा करते पाये गये। इन यात्रियों में चम्बल संभाग के मुरैना एवं भिण्ड के अधिकांश लोग थे। जैसे ही रेल झांसी पहुंची। वेसे ही चम्बल कमिश्नर  रेनू तिवारी को झांसी रेल मण्डल का संदेश भेजा गया कि मालगाड़ी में उतरे लगभग 700 लोंगो में अधिकांश मुरैना, भिण्ड जिलों के है। खबर मिलते ही, चम्बल कमिश्नर हरकत में आ गई। उन्होंने तत्काल इस मैसेज को मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा। तथा सबको जानकारी से अवगत कराया। इसके बाद चम्बल कमिश्नर ने मिशन झांसी चम्बल संभाग की शुरूआत की और ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा, कलेक्टर झांसी सहित डीआर.एम. से चर्चा कर मुरैना और भिण्ड के आये लोगों को स्पेशल ग्वालियर भिजवाने का अनुरोध किया।
    इसके पश्चात् चम्बल कमिश्नर ने कलेक्टर मुरैना, भिण्ड एवं ग्वालियर से चर्चा कर ग्वालियर आने वाले यात्रियों को बस सुविधा रेल्वे स्टेशन पर मेडीकल टीम भिजवाने के निर्देश दिये। मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने तत्काल कमिश्नर के आदेश पर मुरैना से डिप्टी कलेक्टर श्री एलके पाण्डे को टीम सहित 10 बसों के साथ ग्वालियर भेजा। इसी तरह भिण्ड कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 4 बसें भेजी गई। जैसे ही विशेष रेल ग्वालियर पहुंची, वैसे ही सभी यात्रियों को रेल से उतारकर उनकी कतार लगवाई गई। वहां पहुंची 4 मेडीकल टीमों ने उन सभी यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसकी पलपल की खबर चम्बल कमिश्नर मुख्यमंत्री सचिवालय को देती रहीं और यह मिशन देर रात्रि तक चलता रहा। सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें सुरक्षित बस में बैठाकर उनके घर के लिये रवाना कर दिया गया है। जिन्हें होम आईसोलेशन 14 दिन तक रहने की सलाह दी है।