पन्ना | कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ऐसे प्रत्येक व्यक्ति से अपेक्षा की है कि जो 25 फरवरी के बाद प्रदेश के बाहर से पन्ना जिले में आए हैं और वह इस जिले के निवासी है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण उनके घर पर ही किया जाएगा। इनमें वे लोग भी शामिल किए जाएंगे जो इस अवधि में जिले से बाहर जाकर पुनः अपने गृह ग्राम वापस आए हैं। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी उनके घर पर किया जाएगा। यदि इस तरह के व्यक्तियों द्वारा किसी तरह की जानकारी छिपाई जाती है या आधी अधूरी बताई जाती है तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। ऐसे व्यक्ति हेल्पलाईन नम्बर 9425962024 तथा 9425383742 पर जानकारी दर्ज कराएं। जानकारी में उन्हें अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, मोबाइल नम्बर, उम्र, कहा से आए हैं, कब आए हैं इसकी जानकारी दूरभाष पर अथवा वाट्सएप पर दे सकते हैं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य जांच दल उनके घर आकर उनकी जांच करेगा। ऐसे किसी भी व्यक्ति को किसी भी चिकित्सालय में जाकर जांच नही कराना है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखाई देते हैं इसकी जानकारी भी हेल्पलाईन नम्बर पर बगैर झिझक के सही सही बताएं। अपनी पहचान छिपाने या भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा घर पर उपलब्ध होगी-कलेक्टर पन्ना
कोरोना स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा घर पर उपलब्ध होगी-कलेक्टर पन्ना